भारत के प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल 2025 को कानपुर आ रहे हैं। इससे पहले आज 20 अप्रैल को CM योगी कानपुर पहुंचे हैं। उन्होने 24 अप्रैल को होने वाले कानपुर कार्यक्रम की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट घाटमपुर पावर प्लांट पनकी मेट्रो और CSA मैदान का निरीक्षण किया।

योगी आदित्यनाथ ने 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की समीक्षा भी की। वे करीब 4 घंटे यहां रहेंगे। सीएम योगी ने अधिकारियों से पूछा-फिनिशिंग कब तक पूरी हो जाएगी? अधिकारियों जवाब देते हुए कहा सर जल्द ही। इसके बाद नयागंज मेट्रो स्टेशन से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक करीब 9 किमी का सफर किया। इसके दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, योगी के मंत्री राकेश सचान और मेयर प्रमिला पांडेय भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटमपुर तापीय विद्युत् परियोजना का निरीक्षण किया। बता दें इसकी कुल उत्पादन क्षमता – 3 X 660 मेगावाट है वहीं लोकार्पण हेतु प्रथम यूनिट की उत्पादन क्षमता – 660 मेगावाट है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत- 21780.94 करोड़ जबकि लोकार्पण हेतु प्रथम यूनिट की लागत- 9337.68 करोड़ रूपए है। उक्त परियोजना का संचालन कोयला मंत्रालय, भारत सरकार एवं ऊर्जा विभाग उ0प्र0 द्वारा किया जा रहा है और इसकी कार्यदायी संस्था नेयवेली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड (NLCIL और UPRVUNL का संयुक्त उपक्रम) है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर कानपुर कमिश्नरी पुलिस अलर्ट पर है। सीएम की सुरक्षा में छह डीसीपी, 10 एडीसीपी, 22 एसीपी, 45 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा व 700 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। इसके अलावा अन्य जनपद से छह एडीसीपी व एसीपी की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही इंटेलिजेंस की भी ड्यूटी लगाई गई है। द्रोन और सीसीटीवी (CCTV) के जरिए पुलिस टीम और जवान हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। जिस जगह से सीएम योगी का काफिला गुजर रहा है, वहां के रूट को डायवर्ड कर दिया गया है। रूट पर पुलिसबल के जवान तैनात हैं।