Trending News

KANPUR- आनंद प्रकाश ने लिया अपर पुलिस आयुक्त का चार्ज

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 4th August , 2021 06:44 pm

कानपुर: पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में रिक्त चल रहे अपर पुलिस आयुक्त के पद पर बुधवार को श्री आनंद प्रकाश तिवारी ने चार्ज संभाल लिया। श्री आनंद प्रकाश तिवारी मूलरूप से देवरिया के रहने वाले हैं। उन्हें यहां क्राइम एंड हेड क्वार्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी डा. मनोज कुमार के स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। आईपीएस आनंद प्रकाश तिवारी बने एडिशनल सीपी, रहेगा अपराध और मुख्यालय का चार्ज भी रहेगा

श्री तिवारी 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह असम में राज्य परिवहन निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से श्री तिवारी को प्रतिनियुक्ति पर यूपी भेजा गया है। यूपी आते ही उन्हें पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। श्री तिवारी को साहस व पराक्रम के लिए साल 2008 और 2012 में माननीय राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार दिया गया था। साल 2020 में मुख्यमंत्री असम द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक, साल 2019 में असम के मुख्यसचिव द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया। इसके अलावा उन्हें कई और पदक व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

पूर्व मे वह परीवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक तिनसुकिया, उप विभागीय पुलिस अधिकारी रंगिया, कामरूप ग्रामीण जनपद में साल 2006-07, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद नलबाड़ी, पुलिस अधीक्षक जनपद उदालगड़ी, पुलिस अधीक्षक जनपद तेजपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुवाहाटी, पुलिस अधीक्षक तिनसुकिया व जनपद शिवसागर में तैनात रह चुके हैं।

Latest News

World News