कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस विवादों मे घिर चुकी है, उन्हे बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 मार्च की देर शाम को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने लगभग 15 किलो सोने के साथ अरेस्ट कर लिया है। इसकी जानकारी बुधवार (5 मार्च) को सामने आई है। फिलहाल एक्ट्रेस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि रान्या राव के सौतेले पिता के. रामाचंद्र राव कर्नाटक में आईपीएस अधिकारी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या 15 दिनों में 4 बार दुबई आने-जाने की वजह से पुलिस की रडार पर आ गईं। रान्या राव 3 मार्च सोमवार रात दुबई से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु आ रही थीं. उनकी इंटरनेशनल ट्रिप्स इतनी फ्रीक्वेंट होने लगी थी कि एक्ट्रेस राव एजेंसियों की रडार में आ गई थी.
भारत की एंटी स्मग्लिंग एजेंसी की नजर एक्ट्रेस रान्या राव पर पड़ चुकी थी. धीरे-धीरे शक गहरा होता गया फिर ये हुआ की एजेंसियों को जो शक था वो सही साबित हुआ. रान्या राव के पास से लगभग 15 किलो सोना मिला. ज्यादातर सोना उन्होंने अपने शरीर मे कुछ इस तरह पहना हुआ था कि जिससे पहचान मे न आ सके
अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने यह गिरफ़्तारी की है। रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
33 वर्षीय रान्या राव ने दावा किया कि वह व्यापार के उद्देश्य से दुबई गई थीं, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि वह एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह पहली बार की घटना है या इसके पीछे कोई विस्तृत तस्करी नेटवर्क सक्रिय है.