अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की परेशानिया रुकने का नाम ही नही ले रही है। फिल्म के रिलीज से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि अपने पड़ोसी मुल्क बाग्लादेश मे एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को पूरे देश मे बैन कर दिया है।
बता दें कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को कई विवादों के बाद Indian सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला था, जिसके बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन अब रिलीज से दो 2 दिन पहले ही पड़ोसी मुल्क मे फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है।
रिपोर्ट की माने तो भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए फिल्म की रिलीज रोकने का फैसला लिया गया है। इंडिया में कंगना की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
फिल्म मे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल की कहानी को दर्शाया जाएगा। जिसमे अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन दिवंगत सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े और विशाक नायर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 1971 सन के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की भूमिका और मुजीबुर्रहमान के समर्थन को दिखाया गया है।
मुजीबुर्रहमान कौन है और ये कौन थे
उस समय की बात है मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का राष्ट्रपिता कहा जाता है। फिल्म में देश के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या को दिखाया गया है। ऐसे में इस सीन की वजह से बांग्लादेश में तनाव का माहौल पैदा हो सकता है। आपको बता दें कि मुजीबुर्रहमान ने बांग्लादेश को आजाद करने में इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए उनका समर्थन किया था। वह इंदिरा गांधी को देवी दुर्गा कहकर बुलाते थे।