भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. माहिरा शर्मा के क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग रिलेशनशिप में होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं।
सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज संग रिलेशनशिप में होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी तेज हैं। बताया जा रहा है कि माहिरा शर्मा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से भी इसको लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
आपको बता दें मोहम्मद सिराज का कई लड़कियों के साथ नाम जुड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. क्रिकेटर का हाल में मशहूर सिंग आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ नाम जुड़ा था. एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज संग नाम जुड़ने की खबरों के लेकर एक्ट्रेस की मां ने दोनो संग डेटिंग अफवाहों पर चुप्पी तोडी है और उन्होंने सारा सच बताया है। मां ने डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया है.
माहिरा की मां सानिया शर्मा ने कहा, लोग कुछ भी कहते हैं. मेरी बेटी माहिरा एक सेलिब्रिटी है, तो लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देंगे, तो क्या हमें उन बातों पर विश्वास करना चाहिए?” उन्होंने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि, जब कोई इंसान जनता का ध्यान आकर्षित करता है तो ऐसी अफवाहें आम होती हैं. उन्होने आगे कहा-, जो भी अफवाहें फैल रही हैं वे ‘पूरी तरह से झूठ हैं. माहिरा और मोहम्मद सिराज के रिश्ते में होने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है.
अगर बात करें माहिरा की तो वो बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और एक्टर पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं। कहा जाता है कि वो करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में थे। और फिर 2023 में दोनों ने अगल होने का फैसला लिया था।