दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस फाइनल मैच को देखने के लिए लाखों लोग देखने गए थे वही भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी मैच देखने पहुंचे थे लेकिन उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल को स्पॉट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनो की फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का ऑफिशियल तौर से तलाक हो गया है। दोनों 4 साल की शादी के बाद अलग हुए। दोनों को तलाक के बाद अपनी पर्सनल और सिंगल लाइफ को इंजॉय करते हुए देखा जा रहा है। 9 मार्च रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां युजवेंद्र चहल ने दुबई स्टेडियम में खूब सुर्खियां बटोरी। स्टेडियम में चहल के साथ एक मिस्ट्री गर्ल को उनके बगल में बैठे हुए मैच का फुल लुत्फ उठाते हुए स्पॉट किया गया।

चहल को किसी और लड़की संग मैच देखने के बाद फैंस हैरान रह गए, शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि यह लड़की कौन है। फिर चहल और आर जे महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों एक ही एंगल से वीडियो पोस्ट करते नजर आए। दोनों के वीडियो के बैकग्राउंड में ऑल ऑन द लाइन लिखा दिखा। लोगों का कहना है कि चहल अब इस हसीना को डेट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल?

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के बगल मे बैठी लड़की RJ Mahvash है, चहल संग दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने एक मिस्ट्री गर्ल आरजे महवाश पहुंची। दोनों की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी और लोगों ने मिस्ट्री गर्ल को पहचानने में देरी नहीं की।
आरजे महवाश एक सोशल मीडिया जो दिल्ली की एक रेडियो जॉकी है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर कंटेट क्रिएशन का भी काम करती हैं। वह अपनी मधूर आवाज और मनोरंजन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे भारत की जीत के बाद चहल और आरजे महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों एक ही एंगल से वीडियो पोस्ट करते नजर आए। दोनों के वीडियो के बैकग्राउंड में ऑल ऑन द लाइन लिखा दिखा।