इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) 25वीं और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) 26वीं नवरत्न कंपनी बन गई है। सरकार ने सोमवार (3 मार्च) को इन दोनों कंपनियों को नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया है।
इसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है। पोस्ट के अनुसार आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को 25वीं और 26वीं नवरत्न CPSEs बना दिया गया है।
केंद्र सरकार के पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो अलग-अलग पोस्ट में यह जानकारी दी। इस पोस्ट में बताया गया है कि दोनों कंपनियां अच्छी ग्रोथ कर रही है। उल्लेखनीय है कि IRCTC और IRFC, दोनों ही रेल मंत्रालय के अधीन आते हैं। नवरत्न का दर्जा मिलने से ये कंपनियां 1,000 करोड़ रुपये तक या अपनी कुल संपत्ति के 15% तक का निवेश अपने हिसाब से कर सकती हैं।
सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को नवरत्न सीपीएसई में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है, जिससे यह सीपीएसई में 25वां नवरत्न बन जाएगा! IRCTC रेल मंत्रालय का एक CPSE है जिसका वार्षिक कारोबार ₹4,270.18 करोड़, PAT ₹1,111.26 करोड़ और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नेटवर्थ ₹3,229.97 करोड़ है।
क्या होगा फायदा
(IRCTC) और (IRFC) नवरत्न का दर्जा मिलने से कंपनियां जल्दी फैसले ले पाएंगी। और उनका काम और भी बेहतर होगा। इससे बड़े निवेश (CAPEX) और विकास की योजनाओं में काफी मदद मिलेगी। कंपनियां और तेजी से बढ़ेंगी। नए बाजारों में पहुँचेंगी। और लंबे समय तक फायदा कमाएंगी। मानो किसी घोड़े को पंख लग गए हों!