इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK से सामना होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। एमएस धोनी आज कप्तानी कर सकते है।
शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मैच में लखनऊ ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। मुंबई की इस सीजन में ये तीसरी हार है। इस हार के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।
शनिवार को चेपॉक के मैदान में आज IPL के 18वें सीजन का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा और 3:00 बजे टॉस होगा। टॉस के बाद दोनों टीमों से कोई एक कप्तान पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला लेगा। बता दें चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। CSK पिछले दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर खिसक गई है। उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है। वहीं, दिल्ली पिछले दोनो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और यकीनन वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मैच में सबकी नजर दोनों टीमों उन स्टार खिलाडि़यों पर टिकी होंगी, जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजी को काफी मदद मिल सकती है .दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच मे टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि दोपहर में होने वाले इस मैच में ओस कोई बाधा नहीं डालेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 190 का स्कोर बनाना अच्छा रहेगा.
चेन्नई की बल्लेबाजी की कमान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के कांधों पर है लेकिन आज एमएस धोनी आज कप्तानी कर सकते है। बता दें गायकवाड़ 116 रन बनाकर टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर 106 रन बनाकर रचिन रवींद्र हैं। तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, लेकिन वह पिछले मुकाबले में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। गेंदबाजी में भी यह टीम अच्छा कर रही है। नूर अहमद के नेतृत्व में टीम शानदार गेंदबाजी काम कर रही है। नूर 9 विकेट लेकर टॉप पर हैं, जबकि खलील अहमद 6 और मथीसा पथिराना 4 विकेट चटका चुके हैं। दिल्ली के बल्लेबाजों को खास तौर से नूर अहमद से सावधान रहना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। टॉप परफॉर्मर की बात करें तो फाफ डुप्लेसी, आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स लगातार अच्छा कर रहे हैं। डुप्लेसी 79 रन बनाकर टॉप पर हैं, जबकि आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स क्रमश: 66 और 55 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में यह टीम चेन्नई की तुलना में ज्यादा मजबूत है। मिचेल स्टार्क 8 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस मे बने हुए हैं। स्टार्क के अलावा कुलदीप यादव 5 विकेट चटका चुके हैं। मोहित शर्मा विकेट के लिए संघर्ष कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों पर दारोमदार रहेगा और कप्तान अक्षर पटेल को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड-
चेन्नई सुपर किंग्स:रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस। गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
दिल्ली कैपिटल्स:जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा। कुलदीप. यादव.