इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के चौथे मैच में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच दिल्ली के सेकेंड होमग्राउंड डॉ. वाई.एस. (YS) राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आज के मुकाबले दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पूर्व कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के रंग में नज़र आने वाले है बता दें केएल राहुल पिछले साल इस लखनऊ की कप्तान थे. वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत है, जो पहले कभी दिल्ली का चेहरा थे, हालांकि, अब लखनऊ खेमे का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत। पंत, जो पिछले सीजन तक दिल्ली के कप्तान थे, इस बार 27 करोड़ रुपये में लखनऊ के साथ जुड़े हैं। उन पर भारी दबाव है, और वो अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। दोनो टीमों के बीत आज यह विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. (YS) राजशेखर रेड्डी एसीए-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
22 मार्च से हुआ IPL का आगाज, अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के 3 मुकाबले हो चुके है, पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच गया जिसमे कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा, वहीं रविवार दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL-18 का दूसरा और इस सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला गया। जिसमे SRH ने 44 रन से मैच जीता लिया। और सीजना का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमे CSK ने जीत दर्ज की चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र ने फिफ्टी लगाईं।
एलएसजी LSG की संभावित प्लेइंग-11:मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद (इम्पैक्ट सब), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप (इम्पैक्ट सब)
डीसी DC की संभावित प्लेइंग-11:जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा (इम्पैक्ट सब), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, टी नटराजन (इम्पैक्ट सब)