IPL 2025 में आज डबल हेडर का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स के खेला जा रहा है यह मैच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने सभी गेंदबाजी की क्लास लगा दी, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इस बार एडन मार्करम ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।
कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया. मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने तबाही मचाते हुए 99 रनों की सलामी साझेदारी की. मार्करम 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मार्श को देख ऐसा लगा कि वो लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के मूड में ही मैदान पर उतरे थे. उन्होंने 48 गेंद में 81 रन जड़े और इस दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए. दूसरी ओर निकोलस पूरन ने अपनी जबरदस्त लय को बरकरार रखते हुए 36 गेंद में 87 रन ठोक डाले 241 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए.

बता दें कि इस सीजन में अब तक दोनों टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं। कोलकाता की टीम ने अभी तक 4 में से दो मैचों में जीत हासिल की है केकेआर की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। लखनऊ की टीम ने भी दो मैचों में अभी जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान है। केकेआर ने हैदराबाद को अपने पिछले मैच में हराया था, जबकि लखनऊ ने मुंबई को पिछले मैच में मात दी थी। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अब तक 4 पारियों में महज 19 रन बनाए हैं। लेकिन आज उन्हे बल्लेबाजी का मौका ही नही मिला। और टीम मे 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रनों विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।
कोलकाता नाईट राइडर्स स्क्वॉड
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पॉसिबल प्लेइंग- 11 कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान),सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और वैभव अरोड़ा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और एम सिद्धार्थ।