IPL 2025 में इस बार मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी एक फिल्म डॉयरेक्टर के बेटे पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी है.
IPL 2025 का ऑक्शन अभी शुरू भी नहीं हुआ है. मगर इसको लेकर चर्चाएं अभी से गर्म हो गई हैं. इस बार कौन सी टीम किस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाने वाली है इस बात से लेकर फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी से पीछा छुड़ाने वाली है. इन सभी बातों से खबरों का बाजार काफी गर्म है. तो वहीं इस बार सबसे ज्यादा चर्चाएं जिस टीम को लेकर सुनने को मिल रही है. वो है नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस. सूत्रों की मानें तो इस बार नीता अंबानी एक फिल्म डॉयरेक्टर के बेटे पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी है. आइए आप भी जान लीजिए आखिर कौन है वो खुशनसीब और क्या हैं नीता अंबानी का इस नए खिलाड़ी पर दांव खेलने का कारण
अग्नि की काबिलियत ने खींचा सबका ध्यान
एक ओर जहां IPL ऑक्शन की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर फ्रेंचाइजी मालिक भी अभी से ही माथापच्ची में लग गए हैं. इस बीच एक खबर सामने आई है कि फिल्म डॉयरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा पर नीता अंबानी बड़ा दांव लगाने वाली है. यहां तक कि नीता अंबानी ने अग्नि चोपड़ा पर करोड़ों की धनवर्षा करने की भी योजना बना रखी है. खबरों की मानें तो अग्नि चोपड़ा को भले ही व्हाइट बॉल का एक्सपीरियंस नहीं है मगर अग्नि की काबिलियत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. जिसकी वजह ये है कि अग्नि चोपड़ा ने हाल ही में 10 मैचों में 8 शतकों की इबारत रेड बॉल क्रिकेट में लिख दी है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 10 मैचों में अग्नि चोपड़ा ने 8 शतक और 1658 रन जमाए हैं. इतना ही नहीं महज 26 साल के अग्नि चोपड़ा ने IPL 2025 की नीलामी में अपना नाम भी डाल दिया है. उन 1574 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम उनका भी शामिल है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आगाज के साथ ही शतकों की झड़ी लगा देने वाले अग्नि ने IPL 2025 की नीलामी में अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. अगर अग्नि नीलामी में बिक जाते हैं तो ये पहली बार होगा जब वो IPL में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे.
तेज गेंदबाज की भी होगी मुंबई इंडियंस में एंट्री
इसके साथ ही एक और तेज गेंदबाज भी नीता अंबानी की टीम में वापसी करता हुआ नजर आने वाला है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं. जिन्हें टारगेट करने की मुंबई इंडियंस योजना बना रही है. बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए काफी मशहूर हैं. नीता अंबानी अगर बोल्ट को खरीद लेती है तो बुमराह के साथ उनकी जोड़ी लीग की सबसे खतरनाक जोड़ी साबित होगी. इसके साथ ही साथ मुंबई की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. बता दें बुमराह और बोल्ट से बचना विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
पहले दो सीजन में भी मुंबई से खेला है IPL
हालांकि देखा जाए तो ट्रेंट बोल्ट के लिए मुंबई इंडियंस नई नहीं है. वो 2020 और 2021 दो सीजन टीम के लिए खेल चुके हैं. 2 सीजन में खेले 29 मैच में बोल्ट ने 38 विकेट झटके थे. मुंबई इंडियंस को साल 2020 में चैंपियन बनाने में बोल्ट की बड़ी भूमिका रही थी. 2022 से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया गया था लेकिन अब मुंबई फिर से इस गेंदबाज को अपने खेमे में शामिल कर सकती है. बता दें 2022 में ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था लेकिन 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. राजस्थान के लिए 3 साल में बोल्ट ने 42 मैच में 45 विकेट लिए . अगर बोल्ट के IPL करियर पर बात करें तो 35 साल के इस गेंदबाज ने 104 मैच में 121 विकेट झटके हैं. बोल्ट मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाज हैं. बोल्ट के पास पेस, स्विंग, बाउंस और यॉर्कर है जो कि उन्हें दूसरे तेज गेंदबाजों से घातक बनाता है. मुंबई में अगर बोल्ट जाते हैं तो टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी जिसके लिए नीता अंबानी करोड़ों का दांव भी लगा सकती है.