Trending News

IPL शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे हुए कोरोना संक्रमित

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 6th April , 2021 05:33 pm

नई दिल्ली-पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के स्काउट और विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि मोरे फिलहाल लक्षणरहित हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं।

मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उसके विकेटकीपिंग कंसल्टेंट किरण मोरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने बताया कि मोरे में एसिम्पटोमेटिक लक्षण मिले हैं। और कोरोना की पुष्टि होने के बाद वो आइसोलेट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस और मोरे दोनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। बयान के मुताबिक मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम लगातार मोरे के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है। बयान में कहा गया है कि वे अपने प्रशंसकों को याद दिलाना चाहते हैं कि वह ऐसे कठिन समय में सुरिक्षत रहें और कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करें। बता दें कि आईपीएल 2021 का आयोजन नौ अप्रैल से होना है।

मुंबई की पूरी टीम

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्टस, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, अनुकूल रॉय, इशान किशन, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला , युद्धवीर चरक, मार्को जैनसन, अर्जुन तेंदुलकर और जिमी नीशम।

Latest News

World News