Trending News

IPL 2021: अमित मिश्रा ने कही मन की बात तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए खेलें 150 टेस्ट मैच

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 1st April , 2021 04:52 pm

नई दिल्ली- दिल्ली कैपिटल के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि वह चाहते हैं कि ईशांत शर्मा150 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करें। अमित और ईशांत दोनों ही दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीगके 14वें सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

अमित मिश्रा ने ट्विटर पर फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि,”इशांत शर्मा और मैंने बहुत बार पार्टरशिप की है इंडियन क्रिकेट टीम के लिए। उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं और पर मैं चाहता हूं कि वो 150 टेस्ट खेलें।” अमित मिश्रा ने भारतीय टीम में इशांत शर्मा के साथ बिताए पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के लिए हमने कई साझेदारियां साथ में की। जब भी हमारी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ी हमने योगदान दिया।  जब भी आवश्यकता होती है, हमने बल्लेबाजी से भी टीम में योगदान देने की कोशिश की है।

बता दें कि हाल ही में ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की थी। तेज गेंदबाज शर्मा ने 101 टेस्ट मैचों में कुल 303 विकेट अपने नाम किए हैं। 32 साल के इशांत शर्मा ने भारत के लिए खेले 101 टेस्ट में 303 विकेट चटकाए हैं। इसमें 1 बार उन्होंने 10 विकेट लेने का कमाल किया और 11 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया। इसके अलावा इशांत शर्मा ने भारत के लिए 80 वनडे और 14 T20 भी खेले हैं। अमित मिश्रा ने भारत के 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 T20 खेले हैं। अमित मिश्रा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था। 32 टेस्ट में मिश्रा जी ने 76 विकेट चटकाए हैं।

IPL 2021 में 38 साल के अमित मिश्रा के सामने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। वो लसिथ मलिंगा के 170 विकेटों के रिकॉर्ड से बस 11 विकेट दूर हैं। इसके अलावा मिश्रा IPL के इतिहास में 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी।

Latest News

World News