एक ओर जहां टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों सात समंदर पार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर SMAT में भी भारत के युवा खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया है, जिनमें कई खिलाड़ी तो IPL में हैदराबाद की टीम से है, जिसने काव्या मारन को बड़ी खुशखबरी दी है
आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि पांचों उंगलियां घी में सिर कढ़ाई में. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईपीएल से पहले ही जिस तरह से हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान पर विरोधियों को परास्त कर रहे हैं. उससे तो ऐसा ही लगता है. खिलाड़ियों का ये फॉर्म देखकर साफ लगता है कि इस बार हैदराबाद को आईपीएल में जीत के पायदान से कोई नहीं उतार सकता है. ऐसा लग रहा है कि सारे नगीने हैदराबाद टीम ने ही चुन लिए हैं.
न सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी काट रहे बवाल
IPL 2025 से पहले और भी कई टीमों के खिलाड़ी ऐसे है धुंआधार पारी से सभी को चौंका रहे हैं. लेकिन एक टीम ऐसी है. जिसके लिए चारों तरफ से केवल खुशियां ही खुशियां नजर आ रही हैं. इस टीम के एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ी तूफान मचा रहे हैं और अपने खेल से अपनी टीम को जिता रहे हैं लेकिन इस टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसा तूफान मचाया हुआ है. जिसे देखकर हर टीम के गेंदबाजों की नींद उड़ गई है. ये खिलाड़ी मैदान पर आता है और चौके छक्कों की बरसात करके अपनी टीम को मैच जिता देता है. हाल ही में इस खिलाड़ी ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया था. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया लेकिन अब इसने एक और बड़ा कारनामा कर डाला है. तो चलिए हम आपको उस खिलाड़ी के इस नए कारनामे के बारे में बताएं. उससे पहले इस टीम के खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिए.
ट्रेविस हेड ने छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने
दरअसल इस टीम का नाम है हैदराबाद. इस बार हैदराबाद सबसे तूफानी टीमों में से एक है. 2025 से पहले इस टीम के कई खिलाड़ी तूफान मचा रहे हैं. जिसमें सबसे पहले नंबर पर ट्रेविस हेड की बात कर लीजिए. फिर उनके कप्तान पैट कमिंस की बात कर लीजिए. जो गेंदबाजी और कप्तानी में हर टीम को मात दे रहे हैं. हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शमी की बात कर लीजिए. शमी ना केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल कर रहे हैं. फिर चाहे आप बात ईशान किशन की कर लीजिए कुल मिलाकर इस टीम के पास इस बार एक से बढ़कर एक योद्धा मौजूद हैं लेकिन एक और खिलाड़ी है. जिसने मैदान पर कोहराम मचाया हुआ है और इस खिलाड़ी को इस बार सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जा रहा है क्योंकि ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है अभिषेक शर्मा. अब आप अभिषेक शर्मा का कारनामा भी जान लीजिए.
अभिषेक शर्मा ने दिखाया बल्ले का कमाल
बता दें कि अभिषेक शर्मा ने हाल ही में 28 गेंद में शतक ठोक कर इतिहास रच डाला था. उस पारी को लेकर उनकी बड़ी तारीफ हुई थी. वहीं अब एक बार फिर अभिषेक तूफानी पारी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं. पहले उन्होंने टी20 मैच में तेजतर्रार अंदाज में सेंचुरी लगाई थी, लेकिन इस बार उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 जैसी बैटिंग करके विपक्षी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली है. दरअसल इन दिनों टाइम्स शील्ड टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें पंजाब के लिए खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 60 रन की धांसू पारी खेली है.
अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर जड़ा ऐतिहासिक शतक
टाइम्स शील्ड टूर्नामेंट लाल गेंद से खेला जाता है लेकिन अभिषेक शर्मा ने बेहद आसानी से मैदान में चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात की. उन्होंने ना तेज गेंदबाजों को छोड़ा और ना ही स्पिनरों को बख्शा. इस खिलाड़ी की तूफानी बैटिंग को देखकर ये कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी 2025 में हर टीम के लिए सरदर्द बनने वाला है. क्योंकि अभिषेक शर्मा केवल बल्लेबाजी से नहीं बल्कि अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं. पिछली बार बेशक हैदराबाद की टीम खिताब नहीं जीत पाई थी लेकिन इस बार हैदराबाद की टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा रहा है कि इस टीम को रोकना इस बार आसान नहीं होगा. इस बार हैदराबाद की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शनादर नजर आ रही हैं और सारे खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में हैदराबाद की ताकत सभी टीमों के लिए आफत बनने वाली है.