Trending News

आईफोन SE पर 10,000 रुपये से अधिक की छूट, सुनहरा मौका

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 30th December , 2020 03:55 pm

फ्लिपकार्ट अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक बार फिर सेल लेकर आई है। यह आज से शुरू हो गई है और 31 दिसंबर तक चलेगी।

इसमें ग्राहकों को कम दाम में आईफोन SE (2020) खरीदने का मौका मिल रहा है। सेल के दौरान ग्राहक 9,501 रुपये के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

साथ ही आईफोन SE (2020) पर अन्य ऑफर्स भी हैं, जिनके तहत इस पर 10,000 रुपये से अधिक की छूट मिल रही है

इन बैंक्स के कार्ड से भुगतान करने पर मिल रहा अतिरिक्त फायदा

  • बता दें कि आईफोन SE (2020) को फ्लिपकार्ट से सेल के दौरान खरीदते समय ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

इस ऑफर के साथ ग्राहक आईफोन SE (2020) को 31,999 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा HSBC के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।

ऐपल ने इस फोन में A13 बायोनिक चिप दी है। यह iOS 13 पर चलता है।

इसमें 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

इसमें कंपनी ने फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 1,821mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसके साथ ही बता दें कि आईफोन SE (2020) में 4.7 इंच की              डिस्प्ले दी गई है।

  • कैसा है कैमरा सेटअप?
  • इस स्मार्टफोन में 12MP का प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड LED ट्रू टोन फ्लैश दिया गया है।

ऐपल के इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 7MP का प्राइमरी सेंसर और रेटिना फ्लैश लगा हुआ है।

बता दें कि आईफोन SE (2020) का रियर कैमरा 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

  • कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन

  • ऐपल के इस फोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए आईफोन SE (2020) में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ है।

इसके अलावा ऐपल के इस फोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, लाइटनिंग ऑडियो जैक और A GPS ग्लोनास दिया गया है।

  • कीमत

क्या है कीमत?

कंपनी ने इसे भारत में 42,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। इस समय सेल में बिना बैंक ऑफर के इसके 64GB स्टोंरेज वाले वेरिएंट को 32,999 रुपये में           खरीदा जा सकता है।

वहीं, 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 37,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इस मौके को जाने न दें और अभी आईफोन SE (2020) को खरीदकर अपने पैसे बचाएं।

 

 

Latest News

World News