Trending News

नए रंग में नजर आएगी भारतीय टीम

[Edited By: Shashank]

Wednesday, 13th October , 2021 05:40 pm

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप युएइ में होने जा रहा है, लेकिन इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के पास है। भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने युएइ में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी घोषणा की है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलने वाली है। टीम इंडिया ने नेवी ब्लू रंग की जर्सी 1992 विश्व कप में पहनी थी। नई जर्सी भी 1992 वर्ल्ड कप की जर्सी की तरह मिलती-जुलती नेवी ब्लू रंग की है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले जर्सी को लेकर विवाद हो गया है। विवाद का कारण है पाकिस्तान टीम की जर्सी, पाकिस्तान टीम ने अपनी जर्सी पर 'आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप युएइ' लिखवाया है, जबकि उसे 'आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया' लिखवाना चाहिए।

Latest News

World News