DESC- ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके बाद अब भारत अपनी टीम का जल्द ऐलान करेगा। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा।
भारतीय टीम का जल्द हो सकता है ऐलान
ICC द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हालांकि इंग्लैंड ने उससे पहले ही अपनी टीम चुन रखी थी। अब भारत भी जल्द ही अपने प्लेयिगं XI का ऐलान करेगा।
पुराने चेहरे आ सकते हैं नजर
भारतीय टीम 2024 में उतनी सफल नहीं रही। वहीं इसी को लेकर टीम में कुछ फेरबदल के आसार हैं। जिसमें कई पुराने चेहरों को मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम की कमान संभालेंगे। ओपनर्स के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल होंगे। मिडल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली और अय्यर रहेंगे। वहीं शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की तरह दिखेंगे।
भारत को ड्रेस रिहर्सल का मौका
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस साल अगर भारतीय टीम की बात करें तो उसने कोई भी वनडे नहीं जीता है। चैंपियंस ट्राफी के पहले भारतीय टीम को 5 मैचों की T20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जो भारतीय टीम के लिए ड्रेस रिहर्सल का मौका हो सकता है।
2024 में कोई भी वनडे नहीं जीता भारत
बात अगर 2024 की करें, तो इस साल भारत ने 3 वनडे खेले हैं जिसमें से एक में भी भारत को जीत नहीं मिली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया कितनी तैयार है यह जानने के लिए भारतीय टीम के पास ड्रेस रिहर्सल का मौका है।