Trending News

कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में 3.23 लाख नए केस, 2.51 लाख मरीज हुए डिस्‍चार्ज

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 27th April , 2021 11:31 am

नई दिल्ली- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,23,144 नए केस सामने आए हैं, जो कि सोमवार के मुकाबले कम आंकड़े हैं। नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,76,36,307 हो गई है। तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2,771 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,97,894 पहुंच गया है।

भारत में अब एक्टिव केस 28,82,204 हैं, जबकि 1,45,56,209 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की बात करें तो इस बीमारी से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 2,51,827 दर्ज की गई। देश में फिलहाल डिस्चार्ज मरीजों का प्रतिशत 82.54, मृतकों का प्रतिशत 1.12 है और फिलहाल एक्टिव केस का 16.34 प्रतिशत है। तो वहीं देश में अब तक 14,52,71,186 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जबकि बीते 24 घंटों में 33,59,963 लोगों को कोरोना का टीका लगा है।

भारत की वर्तमान स्थिति पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का बयान आया है। डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा है कि भारत की स्थिति बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है। यहां हालात दिल तोड़ने वाले हैं। टेड्रोस ने कहा है कि भारत की स्थिति अब काफी नाजुक हो गई है। हम किसी स्थिति के लिए कहते हैं कि ये दिल तोड़ने वाला है, लेकिन भारत की स्थिति आज इससे भी बुरी है। उन्होंने कहा कि कई देशों को अभी भी कोरोना के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन भारत में स्थिति दिल तोड़ने वाली है।”

वहीं, द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने भारत में कोरोना वायरस के हाल में तेजी से बढ़ते मामलों पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कई ऑक्सीजन मशीनों समेत भारत में अहम सामग्री की आपूर्ति की है। ग्रेबेयेसस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह महामारी वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि संकट से निपटने में भारत की मदद के लिए डब्ल्यूएचओ ने 2,000 से ज्यादा कर्मी तैनात किए हैं और वह टीकाकरण समेत विभिन्न प्रयासों में प्राधिकारियों की मदद कर रहा है।

Latest News

World News