[Edited By: Punit tiwari]
Wednesday, 17th February , 2021 01:09 pmपुदुचेरी-किरण बेदी को कल अचानक उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है। सत्ताधारी कांग्रेस लंबे समय से उन्हें हटाने की मांग कर रही थी। किरण बेदी और मुख्यमंत्री नारायणसामी के बीच कई मुद्दों पर टकराव रहा है। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी ‘अब बेदी पुदुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी।’ पद से हटाए जाने के बाद अब किरण बेदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
Thank all those who were a part my journey as Lt Governor of Puducherry—
The People of Puducherry and all the Public officials.