Trending News

बदायूं गैंगरेप-हत्याकांड: महिला आयोग ने लिया संज्ञान, FIR में देरी पर मांगा जवाब

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 6th January , 2021 04:49 pm

लखनऊ-बदायूं गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या के मामले में महिला आयोग ने यूपी पुलिस से सवाल किया है। महिला आयोग ने पूछा कि एफआईआर दर्ज करने में इतनी देरी क्यों हुई। इसके अलावा महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीआईजी को चिट्ठी भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। राष्ट्रीय महिला की आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'हमने बदायू मामले का संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू का एक सदस्य मौके पर जाकर परिवार और पुलिस से मुलाकात करेगा। साथ ही वो स्थिति का सटीक जायजा लेगा। पीड़ित परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की।

उधर, इस मामले के बाद पीड़ित परिजनों के लिए सहायता राशि का एलान किया गया है। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने बताया पीड़िता के परिजनों को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत 10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।

Latest News

World News