Trending News

UPPSC PCS की मुख्य परीक्षा का शिड्यूल जारी, 21 जनवरी से होगा एग्जाम

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 24th December , 2020 01:58 pm

उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा दो शिफ्ट में 21 जनवरी से 25 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए तीन केंद्र- लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह साढे नौ बजे और दूसरी शिफ्ट दिन के साढ़े बारह बजे शुरू होगी। इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा से चयनित 5535 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।

यहां जाने परीक्षा का शिड्यूल

21 जनवरी को पहली पाली में सामान्य हिन्दी एवं दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा। 22 जनवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र, 23 जनवरी को पहली पाली सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र होगा। 24 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी।

बता दें कि यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को संपन्न हुई थी जिसमें पूरे राज्य में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में 5.95 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रारंभिक परीक्षा के दौरान .कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया था. हर अभ्यर्थी के लिए मास्क पहनना जरूरी किया गया था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई थी. हर सेंटर के बाहर पुलिस से लेकर यातायात सिपाही तैनात किए गए थे।

Latest News

World News