[Edited By: Punit tiwari]
Friday, 5th February , 2021 05:50 pmलखनऊ-देश में कोरोना का कहर कम होने के बाद कई राज्यों में बीते 10 महीने से ज्यादा समय से बंद पड़े स्कूल धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी राज्य में सभी क्लास के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। योगी सरकार की तरफ से जारी नए आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल खोले जाएंगे। वहीं, 10 फरवरी से छठी से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे।
इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिस पर अंतिम मुहर लग गई है। जिसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर (कक्षा-6 से 8 तक) के स्कूल 10 फरवरी को खुलेंगे। वहीं प्राथमिक विद्यालय स्तर (कक्षा- 1 से 5 तक) के बच्चों का शिक्षण कार्य 1 मार्च से शुरू होगा। कोरोना को देखते हुई स्कूल प्रशासन को सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा