Trending News

यूपी के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी में योगी सरकार, बजट में मिल सकता है स्पेशल फंड

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 19th February , 2021 12:45 pm

लखनऊ- कोरोना वायरस के खिलाफ उत्तर प्रदेश की रणनीति बाकी प्रदेशों से ज्यादा सफल दिखाई दे रही है। इसी का परिणाम है कि कोरोना वायरस पर लगाम लगाने में यूपी की योगी सरकार की कई नीतिया कारगार साबित हुई है और अब इसी कड़ी में योगी सरकार सबसे बड़ा ऐलान करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सरकार यूपी के 23 करोड़ लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी कर रही है।

इसके लिए सीएम योगी ने प्रमुख सचिव वित्त और वित्त मंत्री के साथ बैठक की और अब बजट में एक अलग से फंड देने की योजना तैयार की जा रही है। बता दें कि यूपी पहला ऐसा राज्य होगा जो अपने लोगों को फ्री वैक्सीन देगा। लेकिन, इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया था 'कि उनकी सरकार आएगी तो वह यूपी के लोगों को फ्री वैक्सीन देंगे।'

उनका कहना था कि '22 फरवरी को पेश होने वाले 5:30 लाख करोड़ से अधिक के योगी कार्यकाल के पांचवें और अंतिम वर्ष के बजट में कोरोना वायरस इन को लेकर अलग से फंड ला रही है। सीएम योगी ने मास्टरस्ट्रोक जोड़कर विपक्ष को चित कर दिया है।' यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि 'छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए 19 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जायेगा। इसी दौरान 22 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा।'

03 करोड़ से अधिक टेस्‍ट

तो वहीं, यूपी में कोरोना के टेस्ट के मामले में भी सबसे उपर रहा है। यूपी में 3 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट करने वाला प्रथम राज्य बन गया है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में बीते दिन में कुल 1,20,384 सैम्पल की जांच की गई और अब तक कुल 3,00,37,025 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4561 लोग तथा अब तक कुल 5,26,536 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।'

PM मोदी ने की थी प्रशंसा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'उनके कुशल नेतृत्व ने कोरोना को फैलने से रोक लिया। बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की पीठ थपथपाई थी।'

 

Latest News

World News