Trending News

UP सरकार ने गन्ना किसानों को किया रिकॉर्ड भुगतान

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 24th December , 2020 02:40 pm

लखनऊ-कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच में भी हर वर्ग का ध्यान रखने वाली प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों पर खासी मेहरबान रही। इनकी हर जरूरत का ख्याल रखने के साथ ही फसल के भुगतान को भी समय से कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा का कहना है कि किसानों की आय दुगुना करने के संकल्प पर तेजी कार्य हो रहा है। गन्ना विभाग ने किसानों के हितों में कई बड़े फैसले किए हैं। यूपी के 3 करोड़ 35 लाख परिवारों से गन्ना विभाग जुड़ा है। आज देश में 47% चीनी का उत्पादन यूपी में हो रहा है। 3 सालों से चीनी उत्पादन में यूपी देश में पहले नंबर पर है। आज 70 करोड़ लीटर एथनॉल उत्पादन करके भी यूपी देश मे नम्बर-1 है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में गन्ने का ऐतिहासिक भुगतान किया है। साढ़े 3 साल में 1 लाख 12 हजार 829 करोड़ का भुगतान हुआ है। वहीं पिछली सपा सरकार के 5 सालों के भुगतान से ये 17,314 करोड़ अधिक भुगतान है। यही नहीं प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी सभी 119 चीनी मिलें चलीं। लॉक डाउन में भी 5954 करोड़ का भुगतान किया गया।

Latest News

World News