Trending News

यूपी की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

[Edited By: Rajendra]

Monday, 4th January , 2021 05:30 pm

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह अपने लखनऊ स्थित आवास पर पत्रकारों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के दिसंबर माह में राजस्व प्रप्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खन्ना ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था ने जुलाई से पटरी पर आने के बाद अब दिसंबर में रफ्तार पकड़ ली है। जुलाई से नवंबर तक बेहतर प्राप्तियों का जो सिलसिला चल रहा था, वह दिसंबर में और भी अच्छी तरह से आगे बढ़ा है।

वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में जब अन्य मदों की राजस्व प्राप्तियों में अच्छी प्रगति हुई परिवहन की प्राप्तियां लक्ष्य से काफी कम थीं लेकिन दिसंबर में इस मद में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रमुख कर-राजस्व वाले मदों में दिसंबर-2020 में 12530.70 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि, दिसंबर-2019 में 10,008.20 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था। इसी तरह 2522.50 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि बीते दिसंबर माह में कर राजस्व के सभी प्रमुख मदों में गत वित्तीय वर्ष के दिसंबर के मुकाबले अधिक प्राप्ति हुई है। जीएसटी में रिकॉर्ड 576.88 करोड़, वैट में 198.84 करोड़, आबकारी में 1042.90 करोड़, स्टाम्प-निबंधन में 399.12 करोड़, परिवहन में 183.05 करोड़ तथा भूतत्व एवं खनिकर्म में 122.71 करोड़ रुपये अधिक राजस्व आया है। हालांकि, दिसंबर-20 के लक्ष्य की बात करें तो प्राप्तियां 86.2% रहीं। खन्ना ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष के बाकी तीन महीनों में इससे भी अच्छी प्रगति होगी।

Latest News

World News