Trending News

सीएम योगी ने नोएडा को दी बड़ी सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 25th January , 2021 06:35 pm

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा को ‘यूपी की शान’ कहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश के सबसे उन्नत और उच्चस्तरीय आधुनिक जीवन शैली वाले नोएडा में विकास के प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को प्रदेश की स्थापना की वर्षगांठ के तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में जनता से मुखातिब थे। मौसम की खराबी के कारण नोएडा हाट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी नहीं पहुंच सके। लिहाजा उन्होंने इस कार्यक्रम में अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नोएडा में बायोडाइवर्सिटी पार्क के लोकार्पण समेत जनसुविधा से जुड़ी 700 करोड़ रुपये से लागत वाली 66 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही, ओडीओपी योजना के तहत टूलकिट का वितरण, स्वयं सहायता समूहों को आरएफ, सीआईएफ, सीसीएल का वितरण, कृषि विभाग द्वारा उपकरण वितरण तथा विकास भवन को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, “जेवर एयरपोर्ट और विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की स्थापना लोककल्याण के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे। इससे निवेश की अनन्त संभावनाओं के द्वार खुल जाएंगे। इस पूरे क्षेत्र को औद्योगिक विकास के पैमाने पर नई पहचान मिलेगी।”

यूपी दिवस के अवसर पर नोएडा हाट में एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) सहित नोएडा में संचालित अथवा प्रस्तावित नई परियोजनाओं से जुड़ी विभिन्न प्रदर्शनियां भी लगाई गई थीं। प्रदर्शनी का वर्चुअल अवलोकन करते हुए योगी ने कहा कि, “औद्योगिक विकास के लिए वह स्थान अनुकूल होता है, जहां पूर्व से ही परंपरागत उद्यम क्लस्टर हों। पूंजी निवेश भी ऐसे ही क्लस्टरों में होगा। ऐसे में हमारे यूपी के हर जिले में कुछ न कुछ खास हैं। ओडीओपी योजना के जरिए इसी खास को हम बेहद खास बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ओडीओपी ने शिल्पकारों को मंच और मौका दोनों दया है। योजना के जरिए सरकार उनके साथ प्रशिक्षण से लेकर बाजार तक इन शिल्पियों के साथ है। इसके नाते उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन हो रहा है। बड़ी संख्या में रोजगार सृजित हुए हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा हाट में लगी यह ओडीओपी प्रदर्शनी, जो 10 फरवरी तक चलेगी, पश्चिमी उत्तर प्रदेशवासियों के साथ-साथ एनसीआर के अन्य क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा में बहुत सी विकास योजनाएं चल रही हैं। दो दिन पूर्व ही नोएडा इनडोर स्टेडियम का शुभारंभ हुआ, 10 महीने बाद खेलप्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान आई। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के समेकित प्रयासों से नोएडा देश के सामने विकास का रोल मॉडल बन गया है।

कोविड काल में पुलिसकर्मियों के कार्यो की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में डोर-स्टेप डिलीवरी का काम देश में सबसे पहले उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ। पीआरवी 112 ने डोर स्टेप प्रणाली शुरू की, जिसे बाद में अन्य राज्यों ने अपनाया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में 40 लाख प्रवासी आए। सबके सहयोग से अधिकांश को स्थानीय स्तर पर काम दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नोएडा में चार थानों का शुभारंभ भी किया, साथ ही, सेफ सिटी परियोजना के विभिन्न कार्यो की भी शुरूआत हुई। यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की आवाज से सजा ‘यूपी की शान नोएडा’ बोल वाला ‘नोएडा थीम सांग’ भी जारी किया।

Latest News

World News