Trending News

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षाएं 24 अप्रैल से, यहां देखें पूरी डेटशीट

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 10th February , 2021 05:49 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज 10 फरवरी को इस साल की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 24 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 10 मई को और 12वीं की परीक्षा 12 मई को खत्म होंगी। परीक्षाओं के रिजल्ट के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिजल्ट जून में जारी किए जा सकते हैं। एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी गई है।

यहां क्लिक करके डाउन लोड करें परीक्षाओं की डेट्स सीट

जबकि सब्जेक्ट वाइस टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29,94,312 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। कुल 56,03,813 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष देरी से शुरू हुई हैं। परीक्षाएं कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ आयोजित की जाएंगी।

बता दें कि परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र सभी कोरोना सावधानियों का सख्ती से पालन करेंगे। छात्रों को पूरे समय मास्क पहनकर रहना अनिवार्य होगा। छात्र अपने साथ एग्जाम सेंटर में पारदर्शी बोतल में सेनिटाइज़र ले जा सकेंगे। एग्जाम के दौरान छात्र पेन, पेन्सिल या कोई भी अन्य चीज आपस में लेन-देन नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने एग्जाम का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है।

यहां देंखे एग्जाम का पूरा टाइम टेबल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें
24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5:15 तक) - संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - गृह विज्ञान
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5:15 तक) - कंप्यूटर
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5:15 तक) - संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5:15 तक) - सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5:15 तक) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
5 मई (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - विज्ञान
8 मई (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11:15 बजे) - गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें
24 अप्रैल - हिंदी
28 अप्रैल - बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल - भूगोल
28 अप्रैल - व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल - गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल - कंप्यूटर
1 मई 2021 - अंग्रेजी
4 मई - रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई - जीव विज्ञान और गणित
10 मई - गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई - संस्कृत
12 मई - नागरिक शास्त्र

 

Latest News

World News