Trending News

''दरवाजा खोला तो तीनों की खून से सनी लाशें पड़ी थीं'', गर्भवती थी मृतक RSS कार्यकर्ता की पत्नी

[Edited By: Admin]

Thursday, 10th October , 2019 04:08 pm

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में RSS कार्यकर्ता के पूरे परिवार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद मृतकों के घर पहुंचे पड़ोसियों के होश उड़ गए. घटना मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके की है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी मंडल पाल (30) और उनके बेटे अंगन बंधु पाल (8) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया, 'बंधु प्रकाश पाल एक स्कूल टीचर थे जो गोसाईंग्राम स्थित एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे जबकि उनकी पत्नी गर्भवती थी. तीनों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई.'

बंगाल: RSS से संबंधित शिक्षक, गर्भवती पत्नी और 8 साल के बेटे की घर में घुस कर की गई नृशंस हत्या

मृतकों की फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता जिष्णु बसु के अनुसार, बंधु प्रकाश आरएसएस कार्यकर्ता थे और हाल ही में वह 'साप्ताहिक मिलन' में शामिल हुए थे. मृतक अध्यापक के भाई सुजॉय घोष ने बताया, 'प्रकाश प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे। वह पिछले 20 साल से वहां कार्यरत थे. वह मूलरूप से शाहपुर जिले के रहने वाले हैं और अपने बेटे की पढ़ाई के लिए मुर्शिदाबाद शिफ्ट हुए थे. हमें नहीं पता अगर उनकी किसी से कोई समस्या थी.'

पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी

नृशंस हत्या के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई घटना से हैरान है. घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने उनके घर के अंदर खून से लथपथ शव देखे और पुलिस को सूचित किया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतकों की फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर

इस घटना के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर घटना स्थल के फोटो और वीडियो को भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' चेतावनी: इन डरावने वीडियो ने मुझे झकझोर कर रख दिया है... एक आरएसएस कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल, उनकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी और उनके बेटे की पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई. किसी भी उदारवादी का एक शब्द नहीं निकला.59 उदारवादियों में से किसी ने भी लेटर नहीं लिखा.'

इस घटना के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की घटनाएं शुरू होने की आशंका पैदा हो गई है. हालांकि अब तक इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों और इसकी वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

Latest News

World News