Trending News

दो घंटे में तय होगा कानपुर से झांसी का सफर, झांसी रेल लाइन के दोहरीकरण होगा जल्द पूरा

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 25th December , 2020 03:59 pm

कानपुर: झांसी-कानपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण के चल रहे काम का गुरुवार को कार्यदायी कंपनी रेल विकास निगम के चेयरमैन और सीएमडी प्रदीप गौड़ ने टीम के साथ निरीक्षण किया। काम को तेज करने के निर्देश दिए। इसके बनने के बाद झांसी से कानपुर का सफर दो घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी तक इस सफर में करीब साढ़े चार घंटे लगते थे।

 इस लाइन के दोहरीकरण का काम चार साल लेट है। इसे 2018 में ही पूरा होना था लेकिन अब इसको पूरा कराने का लक्ष्य दिसंबर 2022 रखा गया है। झांसी तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण होने से मुंबई, पुणे का सफर का समय बचेगा। अभी तक मुंबई जाने में करीब 24 घंटे लगते हैं लेकिन काम पूरा होने के बाद 20 घंटे में कानपुर से मुंबई जा सकेंगे। 

सह प्रबंध निदेशक प्रदीप गौड़ ने तीन चरणों में पूरे होने वाले इस काम में काफी देर होने पर कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई है। इस पूरी लाइन में करीब 206 किमी. का अभी तक 60 किमी का काम ही पूरा हो सका है। यह काम 2018 में ही पूरा हो जाना था। कुछ लापरवाही और कोरोना के चलते काम प्रभावित रहा। 

Latest News

World News