Trending News

गुना की बेरहम पुलिस ने फसल उजाड़ी , बरसाईं लाठी

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 16th July , 2020 04:59 pm

मध्य प्रदेश के गुना में प्रशासन की बेरहमी का ऐसा वीड़ियो सामने आया है ...जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया... दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के गुना का हैं ...

कर्ज में डूबे हुए एक किसान की फसल पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया... अपने खेतों को बचाने की फरियाद कर रहे किसान परिवार पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं.... फसल बर्बाद होने और कर्ज ना चुका पाने चलते पीड़ित किसान दंपति ने सदमे में कीटनाशक पी लिया... इसके बाद भी प्रशासन का रवैया देखिए कि किसान दंपति के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया और पीटना शुरु कर दिया... बच्चा बीलखता रहा .. चिखता रहा पर साहब ये तो पुलिस हैं गरीबों की सुनती ही कहां अपनी पावर का और हाथ में मिले ड़डे का इस्तेमाल जो करना था इनको सो किया भी .. वैसे इन पुलिसकर्मीयों की लाठी गरीबों पर ही उठती है ..क्यों कि इनका जोर गरीबों पर ही जो चलता हैं ...

अब आइये पूरा मामला भी समझ लेते हैं ..गुना में जिस जमीन को लेकर ये हंगामा मचा दरअसल वो सरकारी रिकॉर्ड में पीजी कॉलेज की जमीन है... लेकिन इस जमीन पर राजकुमार अहिरवार नाम के किसान का परिवार पुश्तों से खेती कर रहा था. इस साल भी राजकुमार के परिवार ने कर्ज लेकर खेत में फसल लगाई थी. राजकुमार की फसल में अंकुर भी फूट चुके थे...मंगलवार को अचानक एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम यहां पहुंची और खेतों में बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया. राजकुमार के परिवार ने जब इसका विरोध किया को पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. अपनी आंखों के सामने अपनी मेहनत को बर्बाद होते देख सदमे में किसान दंपति ने खेत में ही कीटनाशक पी लिया. इसके बाद भी पुलिस की बेरहमी सामने रुकी नहीं राजकुमार और उनकी पत्नी को जनवरों की तरह उठा कर गाड़ी में रखा गया जो आप वीड़ियो में भी देख रहे होगे और फिर उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया...

जब प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की जा रही थी तब राजकुमार ने कहा भी कि अगर आप यह खेत लेना चाहते हैं तो फसल हो जाने दें. इसके बाद मुझे कहीं और जमीन दे दें... लेकिन पुलिस तो पुलिस ठहरी गरीबों की कहां सुनती हैं..बरसाने लगी लाठी.. जानकारी के मुतबिक राजकुमार के परिवार पर तीन लाख रुपये का कर्ज है...और अब उसकी फसल भी बर्बाद की जा चुकी हैं और अस्पताल में राजकुमार की पत्नी की हालत गंभीर है...वीड़ियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरकार और विपक्ष ने राजनीतिक रोटीयां सेकनी शुरु कर दी ..कर भी क्यों न हमदर्दी उस गरीब परिवार से नही ..

राजनीतिक चमक को और बढाने के मौके के बात जो थी मुद्दा भी गजब का मिला था ..तो शुरु हो गए.. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिहं से बात की. इसके बाद त्वरित कार्वाई का दौर शुरू हुआ. इलाके के डीएमएसपीगुना रेंज के आईजी राजाबाबू को हटा दिया गया...दलित किसान परिवार पर हुए पुलिसिया अत्याचार को लेकर विपक्ष ने शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ''ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ये कैसा जंगल राज है गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज.'' बताया ..अब देखा ये होगा की पीड़ित परिवार को आखिर न्याय कब मिलेगा ....

Latest News

World News