[Edited By: Arshi]
Thursday, 2nd June , 2022 02:13 pmकानपुर से पेशी पर हमीरपुर ले जाए गए कैदी के साथ पुलिसकर्मी कल्पवृक्ष मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए. बुधवार को मंदिर परिसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बिना हथकड़ी घूम रहे कैदी का वीडियो वायरल होने पर सिपाहियों की लापरवाही उजागर हुई, तो महकमे में हड़कंप मच गया.
इसको संज्ञान में लेते हुए डीसीपी मुख्यालय ने चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए. सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. बता दें कि मौदहा हमीरपुर निवासी लाला सफाक कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है. हत्या के केस में वह सजायाफ्ता है. 2015 में प्रशासनिक आधार पर उसको कानपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. हमीरपुर कोर्ट में उसकी पेशी थी. इसलिए पुलिस लाइन से गारद उसको लेकर हमीरपुर गई थी, जिसमें चालक हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश यादव और हेड कांस्टेबल उपदयादव शामिल थे.