Trending News

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस लखनऊ-दिल्ली रवाना, एक क्लिक पर जाएंगी 'तेजस हॉस्‍टेस' जानिए कुछ और खासियतें

[Edited By: Admin]

Friday, 4th October , 2019 12:55 pm

भारत की पहली निजी ट्रेन तेजस आज लखनऊ से नई दिल्‍ली के बीच अपने पहले सफर पर रवाना हो गई है। शुक्रवार सुबह उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच का सफर सिर्फ सवा 6 घंटे में पूरा करेगी। इस दौरान करीब 400 यात्री तेजस के इस पहले सफर का गवाह बनेंगे। ये ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच 120 किमी प्रति घंटा जबकि कानपुर से लखनऊ के बीच 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

Image may contain: 12 people, people smiling, people standing and text

शुरुआती किराया

लखनऊ से नई दिल्ली का एसी चेयरकार का शुरुआती किराया 1125 और वापसी में 1280 रुपये होगा। एक्जक्यूटिव क्लास में लखनऊ से नई दिल्ली का किराया 2310 और वापसी में 2450 रुपये होगा। वापसी में डिनर के चलते किराया अधिक होगा।

Image may contain: people sitting and indoor

पहली बार मिलने वाली सुविधाएं

  • एक घंटे लेट होने पर 100 और दो घंटे लेट होने पर 250 रुपये मुआवजा 
  • सब पेपरलेस, आरक्षण चार्ट की जगह टीटीई के पास हैंड हेल्ड डिवाइस
  • चेयरकार का टिकट 3295 व एक्जक्यूटिव का किराया 4325 रुपये 
  •  6:15 घंटे में लखनऊ से नई दिल्ली 504 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
  • यात्रियों को निश्शुल्क 25 लाख रुपये का बीमा मिलेगा
  • सामान का बीमा अलग, सामान घर से बोगी तक पहुंचाने की सुविधा
  • लखनऊ व नई दिल्ली में यात्रियों की डिमांड पर मीटिंग के इंतजाम
  • चाय एवं अल्पाहार के अलावा वापसी में रात्रि भोजन की व्यवस्था
  • ऑन-बोर्ड आतिथ्य सेवाएं प्रशिक्षित महिला एवं पुरुष कर्मचारी देंगे

No photo description available.

खासियत का खजाना तेजस 

  • मूविंग टॉकीज, सहित विश्वस्तरीय ट्रेनों के फीचर
  • धूम्रपान पर बजेंगे अलार्म, लगेगा ऑटोमेटिक ब्रेक
  • हर सीट पर होगा अटेंडेंट बुलाने को बटन
  • पढ़ाई के लिए रीडिंग बटन की सुविधा
  • बटन से खुलेंगे-बंद होंगे खिड़की के पर्दे
  • बोगी के दोनों छोर पर सेंसर युक्त स्लाइडिंग दरवाजे
  •  करीब पहुंचने पर खुद ही खुल सेंसर डोर जाएंगे
  • करीब जाते ही खुद खुल जाएंगी सेंसर वाली डस्टबिन
  • संदिग्धों पर नजर रखेंगे बोगी में लगे छह सीसी कैमरे
  • चेन की जगह इमरजेंसी में ट्रेन रोकने के लिए हैंडल
  • ऑटोमेटिक स्मोक एंड हिट डिटेक्शन अलार्म युक्त
  • बोगी में विजुअल और एनाउंस सिस्टम से देंगे सूचना
  • हर बोगी में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, पहिए जाम नहीं होंगे
  • ओएचई की बिजली बोगियों के लिए कनवर्ट होगी
  • शौचालय में कितना पानी है यह बताएगा इंडीकेटर
  • गार्ड के पास होगा गेट खोलने और बंद करने का बटन
  • हर बोगी में सूप व कॉफी बनाने के लिए मिनी किचन
  • बोगी में होंगे दो सेंट्रल टेबल, पब्लिक इंफारमेशन डिस्प्ले

एयर हॉस्‍टेस की तरह एक क्लिक पर आपकी सीट पर पहुंच जाएंगी 'तेजस हॉस्‍टेस', जानें ट्रेन की वर्ल्‍ड क्‍लास खूबियां

यह होंगे नियम

  • चार्ट बनने पर टिकट वेटिंग रहने पर नहीं कटेगा कटौती शुल्क
  • चार घंटे पहले वेटिंग टिकट निरस्तीकरण पर 25 रुपये कटेंगे
  • रिफंड टीडीआर से नहीं, भुगतान आइआरसीटीसी सीधे करेगा
  • तेजस ट्रेन में कोई भी रियायती टिकट जारी नहीं होगा
  • डायनामिक फेयर व्यस्त, त्यौहार, लीन सीजन के आधार पर
  • फरवरी, मार्च और अगस्त लीन सीजन, किराया कम होगा
  • तेजस में तत्काल/प्रीमियम तत्काल कोटा की सुविधा नहीं

Related image

कुछ खास जानकारी

  • 60 दिन पहले से ऑनलाइन बुकिंग
  • 05 वर्ष तक बच्चों का किराया नहीं
  • 05 वर्ष से अधिक पूरा किराया देय
  • 05 मिनट पहले तक करंट टिकट
  • 03 दिन पहले ऑनलाइन ग्रुप बुकिंग
  • 12 कोच की होगी तेजस ट्रेन 
  • 758 सीटें होंगी पूरी ट्रेन में 
  • 09 एसी चेयरकार बोगियां
  • 56 सीटें होंगी एक्जीक्यूटिव क्लास
  • 78 सीट की चेयरकार बोगी ग्रुप बुकिंग के लिए
  • 400 यात्री पहले दिन करेंगे सफर 

Image result for तेजस एक्सप्रेस

ऐसे दौड़ेगी तेजस 

चार अक्टूबर को तेजस स्पेशल सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ जंक्शन से चलकर 10:40 बजे कानपुर, दोपहर 3:03 बजे गाजियाबाद होकर शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। छह अक्टूबर से आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ जंक्शन से चलाएगा। यह कानपुर सुबह 7:20 बजे, 11:45 बजे गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3:35 बजे नई दिल्ली से चलकर शाम 4: 09 बजे गाजियाबाद, रात 8: 35 बजे कानपुर और रात 10: 05 बजे लखनऊ जंक्शन लौटेगी। 

Image result for तेजस एक्सप्रेस

कुल्हड़ की चाय मिलनी शुरू 

चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फिर से कुल्हड़ में चाय मिलना शुरू हो गई है। लखनऊ सहित उत्तर रेलवे के 25 स्टेशनों पर कुल्हड़ की चाय रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद मिलना शुरू हो गई है। इसकी कीमत 10 रुपये रखी गई है।

ट्रेन का टाइम टेबल 

उद्घाटन के दिन चार अक्टूबर को तेजस स्पेशल सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ जंक्शन से चलकर 10:40 बजे कानपुर, दोपहर 3:03 बजे गाजियाबाद होकर शाम चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। छह अक्टूबर से आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ जंक्शन से चलाएगा। 

स्‍टेशन समय (लखनऊ से नई दिल्‍ली) समय (नई दिल्‍ली से लखनऊ)
लखनऊ 6.10 22.05
कानपुर 7.20 20.35
गाजियाबाद 11.45 16.09
नई दिल्‍ली 12.25 15.35

Image result for तेजस होस्टेस

एयर हॉस्‍टेस की तरह एक क्लिक पर आपकी सीट पर पहुंच जाएंगी 'तेजस हॉस्‍टेस'

महिला शक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आईआरसीटीसी ने ये तय किया है कि तेजस में मुसाफिरों की मदद और कैटरिंग सर्विस के लिए सिर्फ महिला स्टाफ ही होगा. इसके लिए विशेष रूप से लड़कियों को चुना गया और फिर उन्हें पेशेवर ट्रेनिंग भी दिलाई गई है.तेजस में मुसाफिरों कि मेहमाननवाजी के लिए जिन लड़कियों को को चुना गया है, वो दिखने में किसी एयर होस्टेस से कम खूबसूरत नहीं है. जहां, डोमेस्टिक फ्लाइट का औसत समय 1 या 2 घंटे होता है, वहीं तेजस में 6 घंटे तक मुसाफिर आईआरसीटीसी की होस्टिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. फीमेल होस्टिंग स्टाफ होने के चलते तेजस में महिलाओं को भी सुविधा होगी.

Latest News

World News