Trending News

पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल, बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव

[Edited By: Punit tiwari]

Monday, 18th January , 2021 06:52 pm

कोलकाता-पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही सभी सियासी दल अपने ताकत बढ़ाने में जुट गए हैं। पार्टियों के नेताओं का पाला बदलना और दूसरी पार्टी का दामन थामना लगातार जारी है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच झपड़ शुरू हो गई है। दक्षिण कोलकाता में सोमवार को भाजपा की ओर से रैली निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पथराव हो गया है।

भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी और दिलीप घोष की अध्यक्षता में दक्षिण कोलकाता में एक मेगा रैली का आयोजन किया गया था। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में टीएमसी का झंडा लेकर अचानक से पथरजबाजी करना शुरू कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि छतों ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए हैं। इस पत्थरबाजी के बाद भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया की उनके रोड शो में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया। इसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। वहीं यहां टीएमसी की महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं को काले झंडे भी दिखाए। इससे पहले 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर भी टीएमसी के समर्थकों ने पथराव किया था। इस पथराव में भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के कुछ नेता घायल हो गए थे। बता दें कि ममता बनर्जी के सबसे करीबी शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया। शुभेंदु अधिकारी का नंदीग्राम में दबदवा किसी से छूपा नहीं है और इसे ममता भी अच्छी तरह से जानती हैं क्योंकि इसी नंदीग्राम के आंदोलन ने ममता को पश्चिम बंगाल में सियासत के शिखर पर ला दिया और वह सीएम की कुर्सी तक पहुंच गईं। लेकिन नंदीग्राम में शुभेंदु के जाने के बाद अपनी सियासी जमीन कमजोर होता देख ममता ने अब दो जगहों से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इसमें से एक सीट भवानीपुर है जहां से वह जीत हासिल करती रही हैं और आज उन्होंने नंदीग्राम सीट से भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

Latest News

World News