[Edited By: Punit tiwari]
Thursday, 7th January , 2021 02:03 pmउत्तर प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बर्ड फ्लू को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सलाह दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार बर्ड फ्लू से बचने के लिए अग्रिम तैयारी करे। जनता इससे कैसे बचे, इसका प्रचार-प्रसार करे।
उप्र की सरकार देश के कई राज्यों में फैल चुके ‘बर्ड फ्लू’ से बचने के लिए अग्रिम तैयारी करे व जनता इसके दुष्प्रभाव से कैसे बचे इसका प्रचार-प्रसार करे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 7, 2021
कोरोना के साथ बर्ड फ्लू का अतिरिक्त बोझ उठाना पहले से ही दिन-रात काम कर रहे चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ़ के लिए बड़ी चुनौती होगा। pic.twitter.com/qxPNUY6DRO
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि उप्र की सरकार देश के कई राज्यों में फैल चुके ‘बर्ड फ्लू’ से बचने के लिए अग्रिम तैयारी करे व जनता इसके दुष्प्रभाव से कैसे बचे इसका प्रचार-प्रसार करे। कोरोना के साथ बर्ड फ्लू का अतिरिक्त बोझ उठाना पहले से ही दिन-रात काम कर रहे चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ़ के लिए बड़ी चुनौती होगा।