Trending News

सौरव गांगुली की नई पारी शुरू, BCCI अध्यक्ष बनते ही तोड़ा 65 साल का रिकॉर्ड

[Edited By: Admin]

Wednesday, 23rd October , 2019 02:28 pm

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की नई पारी शुरू हो गई है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. बुधवार को बोर्ड के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान आधिकारिक तौर पर गांगुली की नियुक्ति की घोषणा की गई. गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं. वे जुलाई 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘यह आधिकारिक है, 'सौरव गांगुली को औपचारिक रूप से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया.’

Image


प्रशासकों की समिति की अध्यक्षता पूर्व सीएजी विनोद राय संभाल रहे थे जबकि डायना इडुलजी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे अन्य सदस्य थे जो बोर्ड के संचालन का काम देख रहे थे. विनोद राय ने इस मौके पर कहा,“ मैं बीसीसीआई का संचालन छोड़ते हुये पूरी तरह संतुष्ट हूं. पांच पूर्व खिलाड़ी प्रशासन का हिस्सा हैं, जिससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. इसका नया अध्यक्ष हमारे सबसे सफल पूर्व कप्तानों में है, जिन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के साथ पांच वर्ष बिताए हैं और अब बीसीसीआई का कार्यभार देखेंगे. उनसे बेहतर इस पद को संभालने वाला और कोई नहीं था.”

Image

उन्होंने कहा, “हम पदाधिकारियों के पारिवारिक संबंधों को लेकर हमेशा संशय में थे. हमारा काम संविधान के अनुसार चुनाव कराना था और वह हमने कर दिया है.” वहीं पूर्व भारतीय महिला कप्तान और सीओए सदस्य डायना इडुलजी ने भी गांगुली की नियुक्ति पर खुशी जताई. उन्होंने कहा,“ मैं पूर्व क्रिकेटर के अध्यक्ष चुने जाने से बहुत खुश हूं. मुझे यकीन है कि वह बीसीसीआई को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.”

बीसीसीआई के मुख्यालय में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गांगुली को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ''मुझे भरोसा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में वह क्रिकेट को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि सौरव गांगुली और जय शाह तथा उनकी टीम अच्छा करेगी. यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत है.''

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रजत शर्मा से सहमत दिखे. शुक्ला ने कहा, ''सौरव की मौजूदगी फायदेमंद होगी क्योंकि वह सबसे सफल कप्तान रहे हैं और वह बंगाल क्रिकेट संघ के भी सबसे सफल अध्यक्ष रहे.''

Image result for sourav ganguly

65 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बुधवार को अधिकारिक रूप से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अध्यक्ष पद संभाला, इसी के साथ 47 वर्षीय दादा ने 65 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल, सौरव गांगुली 65 साल बाद ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए, इससे पहले टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर 'विज्जी' के नाम से मशहूर लेफ्टिनेंट कर्नल सर विजय आनंद गजपति राजू बीसीसीआई का अध्यक्ष बने थे, जो 1954 से 1956 तक इस पद पर रहे. विज्जी के नाम से मशहूर महाराजा कुमार विजयनगरम ने 1936 में इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इसके बाद वे 1954 में बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए थे. टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव ने भी इस पद को सुशोभित किया, लेकिन दोनों अंतरिम अध्यक्ष रहे थे.एन. श्रीनिवासन के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी.

Latest News

World News