Trending News

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं सोनिया और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पैरवी कर रहे कपिल सिब्बल

[Edited By: Admin]

Monday, 23rd September , 2019 04:16 pm

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को  पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे। आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पिछले 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं, गुरुवार को अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी। सोमवार सुबह करीब 9 बजे सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे जहां उन्होंने चिदंबरम से मुलाकात की। सोमवार को पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल पहुंचे थे। सीबीआई 305 करोड़ रुपये की कथित धांधली की जांच कर रहा है, जिसमें फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश के लिए मंजूरी दिलाई गई थी। ये केस 2007 का है जब चिदंबरम मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री थी।

मामले में सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एफआईआर दर्ज किया था। इसके पहले, 14 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद चिदंबरम को गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान चिदंबरम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के सीबीआई के अनुरोध का विरोध किया।

सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच तथा पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराए जाए।

उन्होंने कहा कि चिदंबरम को कई बीमारियां हैं और हिरासत में रहते हुए उनका वजन भी कम हुआ है। वहीं, सिब्बल की दलीलों पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जेल में जो नियम है उनका पालन हो रहा है, लेकिन इस मामले को सेंसेशनल बनाने की कोशिश ना की जाए, अगर चिदंबरम को किसी चीज की आवश्यकता है तो वो तिहाड़ जेल को अर्जी दे सकते हैं या फिर मुझे बताया जा सकता है।

Latest News

World News