Trending News

डॉ. प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी देने की मांग, सोशल मीडिया ट्रेंडिंग #HangRapists, यहां देखें बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

[Edited By: Admin]

Saturday, 30th November , 2019 12:18 pm

हैदराबाद में डॉ. प्रियंका रेड्डी का रेप-मर्डर का मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल उठा है. प्रियंका के हत्यारे गिरफ्तार हो चुके हैं लोग उन्हें फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर #HangRapists ट्रेंड कर रहा है. वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियायें देनी शुरू कर दी हैं.

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए मामले पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उनका ये मानना है कि कानून का सख्त होना जरूरी है.

अक्षय ने कहा- चाहें वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहें तमिल नाडु की रोजा हों या फिर रांची के लॉ स्टूडेंट हों जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.

अक्षय कुमार के अलावा इस मामले को लेकर टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट एक्टर अनूप सोनी ने कहा, 'हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया.' अनूप का कहना है कि जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे. इन सितारों के अलावा फरहान अख्तर, शबाना आजमी और यामी गौतम जैसी एक्ट्रेस ने भी अपना गुस्सा प्रगट किया है. यामी ने लिखा कि हर तरफ गुस्सा, दुख और सदमा फैला हुआ है. लोगों के इतना जागरुक हो जाने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता. हम एक समाज के तौर पर विफल रहे हैं.

'मरजावां' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने क्रूर दुष्कर्म और हत्या के बारे अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे ये भी पता नहीं है कि घटना के बारे में कैसे प्रतिक्रिया दी जाए। अब वो वक्त आ गया है, जब एक राष्ट्र के रूप में ऐसे लोगों के मन में डर पैदा किया जाए, ताकि वो दर्दनाक हरकत करने से पहले सोचे।'


सिंगर सोना महापात्रा ने ने लिखा, 'चाहे वो हैदराबाद में #PriankaReddy हो, तमिलनाडु में #Roja हो, रांची में लॉ स्टूडेंट हो या फिर 7 साल पहले निर्भया का गैंगरेप हो... हम सभी हादसे के बाद जागते हैं।'

फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, 'उन लोगों ने #Priyanka_Reddy के साथ जो किया, वह इस बात का एक और गहरा रिमाइंडर है कि हम अपने समाज को इन मामलों में त्वरित और न्यायपूर्ण नहीं बताकर कैसे असुरक्षित हो सकते हैं।'


एक्ट्रेस यामी गौतम ने महिला पशु चिकित्सक से साथ हुई घटना पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, 'गुस्से, दुख और हैरानी में हूं। महिलाओं के खिलाफ ये अमानवीय, अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है!'

पंक्चर स्कूटी ठीक करने के बहाने महिला डॉक्टर से किया गैंगरेप और फिर जिंदा जला दिया, सोशल मीडिया पर उबाल

Latest News

World News