Trending News

सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों और निजी अस्पतालों के लिए Covishield की कीमतों का किया ऐलान

[Edited By: Admin]

Wednesday, 21st April , 2021 01:34 pm

नई दिल्ली-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में यह 400 रुपये की मिलेगी जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 600 रुपये चुकाने होंगे। अभी सरकारी अस्पतालों में यह मुफ्त में लग रही है जबकि निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 250 रुपये है।

एसआईआई के सीईओ अडार पूनावाला ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के लिए इस वैक्सीन की कीमत 400 रुपये होगी जबकि निजी अस्पतालों को यह 600 रुपये में मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाकर इसकी कमी दूर की जाएगी। आने वाले दिनों में 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन प्रोग्राम को दी जाएगी जबकि बाकी वैक्सीन राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को मिलेगी।

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान तेजी से बढ़ाने का फैसला किया है। 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा की है।

 

Latest News

World News