Trending News

सरकार के एक ऐलान से सेंसेक्स में बड़ी उछाल, निवेशकों को 5.82 लाख करोड़ रुपये का फायदा

[Edited By: Admin]

Friday, 20th September , 2019 12:28 pm

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कंपनियों को बड़ी टैक्स छूट देने के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्‍‍‍त उछाल आया है. बॉम्‍‍‍‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (12:03 PM) 1,844.63 अंक उछलकर 37,929.89 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाल प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 525.35 अंक की तेजी के साथ 11,230.15 पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह निफ्टी में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी है. आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव किया है. ये घरेलू कंपनियों और नई कंपनियों के लिए है. इसको अध्यादेश के जरिए लागू किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा है कि बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा. साथ ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए भी टैक्स घटेगा.

5.82 लाख करोड़ का मुनाफा

शेयर बाजार की इस तेजी में निवेशकों को 5.82 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का वैल्यूएशन कुछ ही घंटों में 5.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है.

देखें, सेंसेक्स के शेयरों के हाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में यस बैंक, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक और एमऐंड एम के शेयर्स टॉप गेनर्स में रहे। वहीं लूजर कंपनियों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावरग्रिड, ऐक्सिस बैंक और एसबीआई सबसे ऊपर रहे।

NBT


देखें, निफ्टी के शेयरों का हाल

शुरुआती कारोबार में निफ्टी में सुबह 9.30 के आसपास टॉप गेनर्स की लिस्ट में यस बैंक, इंडियाबुल हाउसिंग फाइनैंस, मारुति, अडाणी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ऊपर रहे। वहीं लूजर्स में ZEEL, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावरग्रिड और इंडियन ऑयल कॉर्पोशन के शेयर्स रहे।

NBT


गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 470.41 पॉइंट की गिरावट के साथ 36,093.47 पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट देखी गई थी। दिनभर में सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट देखी गई थी।

Latest News

World News