Trending News

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले देख और सख्त हुए सीएम केजरीवाल, अब सात दिनों के लिए सभी बॉर्डर सील

[Edited By: Admin]

Monday, 1st June , 2020 02:06 pm

देश और खासतौर पर दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब और भी ज्यादा सख्त हो गए हैं। सीएम केजरीवाल ने अगले सात दिनों के लिए सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं।

बता दें कि दिल्ली सीएम का ये फैसला तब आया है, जब नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों ने पहले ही दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद कर रखा है.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 5 से जुड़ी रियायतों का ऐलान किया. लेकिन सबसे बड़ा फैसला दिल्ली के बॉर्डर को सील करने का रहा. अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर जनता से सुझाव भी मांगे हैं, जो शुक्रवार की शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से सुझाव के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं...

• 8800007722

• 1031

• Delhicm.suggestions@gmail.com

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है कि क्या दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही इलाज की इजाजत दी जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बॉर्डर खुलने के कारण दूसरे राज्यों से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं, लेकिन अब कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो इस तरह की मांग सामने आ रही है. हालांकि, इसपर किसी तरह का फैसला लोगों के सुझाव आने के बाद ही लिया जाएगा.

Latest News

World News