Trending News

शिवसेना का मुखपत्र 'सामना' से भाजपा पर कटाक्ष, संपादकीय में लिखा, ''अपनी कमजोरी को छुपा रही बीजेपी,

[Edited By: Admin]

Saturday, 16th November , 2019 02:53 pm

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की राजनीति आखिर खत्म हो चुकी है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में भाजपा की मानसिक स्थिति के बारे में लिखा है. शिव सेना ने भाजपा को 105 की पार्टी और पागल करार कर दिया.

सामना ने अपने हाल ही के अंक में लिखा कि जब से खबर सामने आई है कि शिवसेना की सरकार बनने वाली है तब से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है.

'सामना' के संपादकीय में लिखा, ''भाजपा अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है, और यह हरकत स्वयं उनकी मानसिक स्थिति के लिए खतरनाक है.

सामना का कहना है कि भाजपा को मोदी के नाम पर वोट मिलते रहे हैं ऐसे में इस तरह की हरकतों से मोदी जी का है नाम खराब हो रहा है. सामना ने सवाल उठाया कि राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने में असमर्थ रही बीजेपी अचानक राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सरकार बनाने का दावा कैसे कर रही है? बीजेपी के सत्ता मोह को सेना ने पागलपन करार दिया है, और कहा कि पागलों की संख्या बढ़ने राज्य की प्रतिष्ठा में बाधक है.

Latest News

World News