Trending News

एक अरब से ऊपर पकड़ी गई चंदन की लकड़ी , पुलिस कर रही जांच

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 10th August , 2020 06:24 pm

रविवार को यूपी के अमरोहा में दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ अमरोहा पुलिस ने कार्रवाई की थी। रविवार रात दस बजे तक चंदन की पचास क्विंटल लकड़ी बरामद की गई थी ।जिसकी कीमत पचास करोड़ बताई गई थी उसके बाद आज और लकड़ी मिली है। आपको बता दे की रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम और अमरोहा पुलिस ने शहर के मोहल्ला हाशमी नगर स्थित गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी और खैर की लकड़ी का बुरादा बरामद किया गया । रविवार शाम तक आलीशान बिल्डिंग में बने गोदाम से बरामद लकड़ी की कीमत 50 करोड़ पहुंच गई थी । मौके से पांच लोगों गिरफ्तार किया था । दोपहर बाद से शुरू हुई कार्रवाई रात तक जारी थी । जिसके बाद आज सुबह चंदन की लकड़ी की कीमत एक अरब से ऊपर पहुंच गई ।

आलीशान हवेली की शक्ल के दो मंजिला गोदाम में तलाशी के दौरान लाल चंदन, सफेद चंदन और खैर की लकड़ी बरामद हुई हैं । इतना ही नहीं लकड़ी से बने गिफ्ट आइटम भी बरामद हुए हैं । गोदाम में लकड़ी से भरे बोरे और गत्तों के कार्टन भी बरामद हुए हैं । लकड़ी काटने की मशीनें और बुरादे से भरे बोरे भी मिले हैं । तो वही अगर अमरोहा के एसपी डा. विपिन ताडा की माने तो दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए अमरोहा आई थी। उनके साथ अमरोहा पुलिस ने कई ठिकानों पर छापा मारे की इसमें एक गोदाम से चंदन की लकड़ी बरामद की गई हैं साथ ही खैर की लकड़ी और बुरादा भी मिला है । 

Latest News

World News