Trending News

अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को 'दलित दीवाली' मनाएगी सपा, अखिलेश ने किया आह्वान

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 8th April , 2021 01:59 pm

लखनऊ-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रदेश और देशवासियों से आह्वान किया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर दलित दीवाली मनाएं। अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज संविधान खतरे में है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान ख़तरे में है, जिससे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी। इसलिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है।

बता दें कि अम्बेडकर जयंती को सभी राजनीतिक पार्टियां धूमधाम से मनाती हैं। सपा के इस फैसले को यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

Latest News

World News