Trending News

सोना-चांदी खरीदने का सही मौका आया, कीमतों में आई है जबरदस्त कमी, यहां देखें भाव

[Edited By: Admin]

Thursday, 7th November , 2019 11:44 am

सोना और चांदी खरीदने का यह सही मौका हो सकता है. इनकी कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने सोने में 301 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत 38,870 रुपये पर आ गई है. सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक रुख के प्रभाव के कारण सोने की कीमत में यह गिरावट आई है.

मंगलवार को सोना 39,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के भाव में बुधवार को 906 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट से एक किलो चांदी की कीमत अब 46,509 रुपये पर आ गई है। मंगलवार को चांदी 47,415 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली कम किये जाने से चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 94 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 37,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,807 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं, फरवरी में डिलीवरी वाला सोना 67 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 38,084 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 362 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,485.80 डॉलर प्रति औंस पर था.

Latest News

World News