Trending News

इसे कहते हैं 'देखते-देखते किस्मत बदलना', रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाने वाली रानू को मिला एक्सपोजर

[Edited By: Admin]

Friday, 23rd August , 2019 12:14 pm

'इंसान और उसकी तकदीर दोनों एक दूसरे के पीछे जिंदगी भर भागते रहते हैं समय का दांव-पेंच दोनों को कभी न कभी जरूर मिलाता है।'

ऐसा ही कुछ हुआ है पश्चिम बंगाल की रानू मंडल के साथ। रेलवे प्लेटफॉर्म पर लता का गाना गाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि उनकी किस्मत  देखते-देखते बदल गई। 

रानू मंडल अब बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं. दरअसल, बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गाना 'तेरी मेरी कहानी...' रिकॉर्ड करती दिखाई दे रही हैं.

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हिमेश रेशमिया ने लिखा, "दिव्य आवाज वाली रानू मंडल के साथ मैं 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का नया गाना 'तेरी मेरी कहानी...' रिकॉर्ड कर रहा हूं. आपके सभी सपने सच हो सकते हैं, अगर हम उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखें. एक सकारात्मक नजरिया वास्तव में सपना सच कर सकता है. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद." हिमेश रेशमिया के इस कदम के लिए लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "हैट्स ऑफ टू यू, जबरदस्त हिमेश."

पश्चिम बंगाल की महिला रानू मंडल का एक वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था. इस वीडियो में वह लता मंगेश्कर की आवाज में उन्हीं का गाना प्यार का नगमा है गाती नजर आ रही थीं. इस पेज के मालिक कृष्ण दास जुबू ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि वीडियो को पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. उनके इस वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा था.

रानू मंडल हिमेश और अन्य जजेस के साथ एक शो में भाग ले रहे बच्चों के साथ भी मिलेंगीl

हिमेश ने इस बारे में बताते हुए कहा कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक बार उन्हें सलाह दी थी कि जब भी तुम किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से टकराना तो उसे कभी जाने मत देना और उस व्यक्ति को अपने प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ने में सहायता करनाl

हिमेश ने आगे यह भी कहा, ‘मैं आज रानू जी से मिला हूं और मुझे लगता है कि भगवान की उनपर ऊपर कृपा हैl उनके गाना गाने का अंदाज बहुत ही शानदार हैl मैं उनके लिए जो कर सकता हूं, वह मैं करूंगाl उनके पास भगवान का दिया अनमोल उपहार हैl जिसे पूरी दुनिया के पास लेकर जाने की आवश्यकता हैl'

हिमेश ने आगे कहा, ‘मेरी आने वाली फिल्म में रानू जी से गाना गवाकर मुझे लगता है, मैं उनकी आवाज को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करूंगाl’ गौरतलब है कि हिमेश रेशमिया की जल्द आने वाली फिल्म का नाम हैप्पी हार्डी एंड हीर हैl रानू इस फिल्म में एक गाना गाने जा रही हैंl

 लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं। इस दौरान किसी ने रानू को रानाघाट रेलवे स्‍टेशन पर गाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। 

Latest News

World News