Trending News

'मोदी जी देते रहेंगे साथ, ये अंदर की है बात...'अठावले ने आजाद को दिया शायराना निमंत्रण

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 9th February , 2021 12:53 pm

नई दिल्ली-राज्यसभा से आज कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद की विदाई हो गई है। सदन में उनके विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर उनकी तारीफ की। इस दौरान वह भावुक भी हो गए। इसके बाद जब सदन में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुलाम नबी आजाद को विदाई देते हुए कहा, 'आपको सदन में वापस आना चाहिए। अगर कांग्रेस आपको वापस नहीं लाती है, तो हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। इस सदन को आपकी जरूरत है। और यहां आने में कोई तकलीफ नहीं है, मैं भी उधर था लेकिन अब इधर आ गया हूं तो आपको क्या तकलीफ है। आपको फिर से सदन में आना चाहिए. यही हमारी अपेक्षा है, उम्मीद है। रामदास आठवले ने गुलाम नबी की तारीफ में कहा कि आपका स्वभाव बहुत अच्छा है। आप बहुत बड़े दिल के आदमी है।

साथ ही उन्होंने गुलाम नबी के सम्मान में कविता पढ़ी। कविता पढ़ने के बाद रामदास आठवले ने कहा कि अगर कांग्रेस आपको यहां (राज्य सभा) में नहीं लाना चाहती तो हम लाने को तैयार हैं। इसके बाद सदन में हंसी के ठहाके गूंज उठे। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी हंसने लगे।

रामदास आठवले की कविता यहां पढ़ें

राज्यसभा छोड़कर जा रहे गुलाम नबी,राज्यसभा छोड़कर जा रहे गुलाम नबी...

हम मिलते रहेंगे आपको कभी कभी, आपका नाम है गुलाम,

इसलिए मैं करता हूं आपको सलाम आपका नाम है गुलाम,

लेकिन आप हमेशा रहे आजाद, आप हम सभी को रहेंगे याद

Latest News

World News