Trending News

2023 तक अयोध्या में तैयार हो जाएगा राम मंदिर , जानें डिजाइन में क्या हुआ बदलाव

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 23rd July , 2020 05:38 pm

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर हैं... कहां जा रहा हैं की अगस्त के पहले हफ्ते से राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा... 5 अगस्त को भूमि पूजन होगा ... भूमि पूजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे... 

जानकारी के मुताबिक, 5 अगस्त को दोपहर 12.15 मिनट पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव रखी जाएगी... भूमि पूजन काशी के पंडितों के नेतृत्व में 11 पंडितों की टीम करेगी। जिसमें अयोध्या के पंडितों को भी शामिल किया गया है। पीएम मोदी को केवल आधारशिला रखकर मंदिर निर्माण का शुभारंभ करना है... 

बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के शुभारंभ कार्यक्रम में भीड़ बहुत सीमित रहेगी...पीएम मोदी के अलावा नेताओं, अधिकारियों, प्रमुख संत महंत और वीआईपी को जोड़ कर यह संख्या 300 से ज्यादा नहीं रहेगी.. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही  कार्यक्रम किया जाएगा... 

कहां जा रहा हैं कि मंदिर की नई डिजाइनों में कुछ बदलाव किए गए हैं.. अब भव्य राम मंदिर का नया स्वरूप तीन मंजिला होगा... इसकी लंबाई 268 फीट और चौड़ाई 140 फीट होगी...बात मंदिर की ऊंचाई की कि जाए तो पहले ये 128 फीट थी, जिसे अब बढ़ाकर 161 फीट कर दिया गया है... इतना ही नहीं मंदिरो में गुंबदो की संख्या भी पांच कर दी गई है...

हालांकि, इन सब बदलाव के बाद भी मंदिर का मूल लुक लगभग पुराने मॉडल जैसा ही रहेगा.  मंदिर के गर्भ गृह और सिंह द्वार के नक्शे में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है...जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर में अग्रभाग, सिंह द्वार, नृत्य मंडप रंग मंडप और सिंह द्वार के अलावा बाकी नक्शे में बदलाव हुआ है...

आपको बता दे की तीन मंजिला मंदिर में 318 खंभे होंगे और हल तल पर 106 खंभे बनाए जाएंगे... मंदिर निर्माण में शामिल कंपनियों का कहना है कि साढ़े तीन साल में पूरा हो जाएंगा...

 

Latest News

World News