Trending News

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न, पीएम ने किया शिलान्यास

[Edited By: Rajendra]

Wednesday, 5th August , 2020 05:40 pm

492 वर्ष बाद अंतत: शुभ घड़ी आ ही गई। अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की 5 सदी से चली आ रही प्रतीक्षा समाप्त हुई और आज वो ऐतिहासिक पल आ गया ... अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन पूरा हो गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथि आए हुए हैं. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया जब राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है....

कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग ही मौजूद रहें ..

आमतौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम मोदी के कपड़े ने सबको चौंकाया। पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता पहने पीएम अपने विशेष विमान में सवार हुए और अयोध्या पहुंचे। पीएम ने इस विशेष आयोजन के लिए कपड़े भी विशेष पहने थे... हिंदू धर्म में सुनहरा और पीतांबर रंग को बहुत शुभ माना जाता है।

पीएम के ड्रेस को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी में पहुंचने के बाद भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम ने रामलला विराजमान में भगवान राम के सामने साष्टांग हुए और उनकी पूजा की और वहां पारिजात का पौधा लगाया. इसके बाद उन्होंने भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान में हिस्सा लिया. शिलान्यास के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'एक संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है. बहुत सारे लोगों ने इसमें बलिदान दिया है

.'तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया...उन्होंने कहा, "500 वर्षों का लंबा और कड़ा संघर्ष अब लोकतांत्रिक और संविधान सम्मत तरीके से संपन्न हुआ.''

 आपको बता दे की 50 हजार से अधिक भक्त एक साथ कर सकते हैं पूजा, पहले क्षमता 20 हजार थी .. पहले अग्रभाग, सिंहद्वार, नृत्यमंडप, रंगमंडप के बाद गर्भगृह था। अब गर्भगृह और रंगमंडप के बीच गूढ़ मंडप बनेगा। इसके दाएं-बाएं तरफ कीर्तन व प्रार्थना मंडप होगा।

Latest News

World News