Trending News

रेलवे के 'यमराज', सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

[Edited By: Admin]

Thursday, 7th November , 2019 06:00 pm

अगर आप अनाधिकृत तरीक़े से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं. मगर ये यमराज रेलवे के आदमी हैं. मुंबई में पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर 'यमराज' के कैरेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

एक आंकड़े के मुताबिक, मुंबई में पिछले साल हर दिन औसतन 7 लोगों ने ट्रेन हादसों में अपनी जान गंवाई. इनमें ट्रैक पार करते समय 1,476 लोग और ट्रेन से गिरने के बाद 650 की मौत हुई थी.

बुधवार से शुरू हुई रेलवे की इस मुहिम का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.यमराज बने लोगों में कुछ जीआरपी के जवान भी शामिल हैं. वे नियम तोड़ने वालों पर चालान भी कर रहे हैं. पहले चरण में जागरूकता अभियान सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले अंधेरी और मलाड स्टेशनों पर चलाया गया.यहां 'यमराज' ने सबसे ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ा जो जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. कईयों को समझा कर जाने दिया गया, जबकि कई को यमराज ने अपने स्टाइल में सजा दी.

Latest News

World News