[Edited By: Punit tiwari]
Friday, 16th April , 2021 12:02 amलखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण सारे रिकॉर्ड तोड़ के बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है। जहां हर दिन कोरोना के हजारों नए केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भैंसाकुंड के वैकुंठ धाम श्मशान घाट का एक और वीडियो पोस्ट कर यूपी सरकार पर हमला किया है। इस वीडियो में श्मशान घाट की बाउंड्री पर नई टीन लगी हुई दिखाई दे रही है।
उप्र की सरकार से एक निवेदन है:
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 15, 2021
अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है। महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए। यही वक्त की पुकार है। pic.twitter.com/xwKrfyav4o
प्रियंका गांधी ने ट़्वीट करते हुए लिखा कि उप्र की सरकार से एक निवेदन है: अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है। महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए। यही वक्त की पुकार है।”